उत्तराखंड में तबदलों का दौर जारी है। शासन ने पुलिस विभाग में कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। बताया जा रहा है दून सहित तीन जिलों के एसएसपी बदले गए हैं। आइए जानते हैं किसे कौन सी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी/ डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना का प्रभार दिया गया। उनके स्थान पर जनपद हरिद्वार के पुलिस कप्तान अजय सिंह को राजधानी देहरादून की कमान सौपीं गयी है। वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र को पुलिस महानिदेशक पी एंड एम दिया गया।

वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र बनाया गया। पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी प्रहलाद सिंह मीणा को एसएसपी नैनीताल बनाया गया। जबकि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट को सेनानायक 46वी वाहिनी पीएससी रुद्रपुर भेजा गया।

वहीं एसपी चमोली प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से एसएसपी हरिद्वार बनाए गए। पुलिस अधीक्षक यातायात व अपराध हरिद्वार रेखा यादव को एसपी चमोली की कमान सौंपी गई। देर रात हुए इन तबादलों से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPDATE NEWS