पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा बढ़ रहा है। बार-बार बारिश होने से कई जगह जलभराव की परेशानी हो रही है, जिसमें अब मच्छर पनप रहे हैं। ऐसे में डेंगू-मलेरिया के मामले सामने आ रहे है। ऐसे में शासन सतर्क हो गया है। लोगों से सावधानी बरते की अपील की है।

देहरादून में बारिश से डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया के मच्छर पनपने की खबर आ रही है। ऐसे में डेंगू के मच्छरों से बचने के लिए अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें। पानी जमा न होने दें और छोटे बच्चों को पूरे ढंके हुए कपड़े पहनाएं। फ्रिज-कूलर या किसी भी जगह पानी जमा न होने दें।

बताया जा रहा है कि नगर निगम को जिन इलाकों से भी मच्छरों के बढ़ने की सूचना मिल रही है, वहां फॉगिंग की जा रही है। इसके अलावा जहां मेले, सर्कस या कोई सामूहिक समारोह हो रहा है, वहां भी फॉगिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि ओपीडी में डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षणों के साथ जो मरीज आ रहे हैं, उनकी जांच करवाई जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPDATE NEWS