DEHRADUN: 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने सफलता का नया इतिहास लिखा है। अब तक एक एक पदक के लिए जूझ रहे हमारे एथलीटों ने होम ग्राउंड्स पर मिले समर्थ का पूरा फायदा उठाया औऱ पदकों की झड़ी लगा दी। उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 24 गोल्ड मेडल समेत कुल 101 पदक जीते हैं। अपने आप में उत्तराखंड का ये बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।

बुधवार को 11 मेडल जीतकर उत्तराखंड का आंकडा 97 पदकों तक पहुंच गया था, जिसे गुरुवार को भी हमार एथलीटों ने आगे बढ़ाया। खेलों के आखिरी दिन हमारे एथलीटों ने 2 गोल्ड समेत 4 मेडल जीतकर पदकों का आंकड़ा 101 तक पहुंचाया। गुरुवार को पी.सोनिया देवी ने कैनोइंग एंड क्याकिंग के स्प्रिंट  K1 500M इवेंट में अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता। जबकि  ग्रीको रोमन कुश्ती के 130 किलोग्राम भारवर्ग में  उत्तम राणा ने दांव लगाकर गोल्ड मेडल जीता है। ग्रीको रोमन की  67 किलोग्राम वर्ग में गौरव दुहून को ब्रॉन्ज मेडल मिला, इसके अलावा जूडो टीम इवेंट में भी उत्तराखंड को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 42 कांस्य पदक समेत 101 मेडल के साथ 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेडल टैली में उत्तराखंड सातवें स्थान पर है।

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साल 2002 में हैदराबाद में 32वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। और 10 मेडल के साथ अंक तालिका में उत्तराखंड 13वें स्थान पर रहा था

साल 2007 में गुवाहटी में हुए नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज समेत कुल 13 मेडल जीते थे और मेडल टैली में उत्तराखंड 18 वें स्थान पर रहा था

साल 2011  में रांची में हुए नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज समेत कुल 13 मेडल जीते थे और मेडल टैली में उत्तराखंड 19 वें स्थान पर रहा था

साल 2015 में केरल में हुए नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने 2 गोल्ड,  5 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज समेत कुल 19 मेडल जीते थे और मेडल टैली में उत्तराखंड 23 वें स्थान पर रहा था

साल 2022 अहमदाबाद के राष्ट्रीय खेलों में  उत्तराखंड ने 1 गोल्ड,  8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज समेत कुल 18 मेडल जीते थे लेकिन सिर्फ एक गोल्ड जीतने के कारण मेडल टैली में उत्तराखंड 26 वें स्थान पर रहा था

साल 2023 में गोवा में हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 3 गोल्ड, 6 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज के साथ कुल 24 मेडल जीते थे, लेकिन सिर्फ 3 गोल्ड मेडल जीतने के कारण अंक तालिका में उत्तराखंड 25वें स्थान पर रहा था

लेकिन इन सारी बातों को पीछे छोड़ते हुए उत्तराखंड के एथलीटों ने नया कीर्तिमान रचा है। पहली बार 100 से ज्यादा मेडल जीते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *