बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार देहरादून में सम्पन्न हुआ। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का देहरादून में भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस विशाल एवं भव्य दिव्य दरबार में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ ने कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगा दिए ।

रात 8:20 बजे धीरेंद्र शास्त्री मंच पर पहुंचे। उन्होंने मंच को प्रणाम करते हुए हनुमानजी के चरणों में शीश नवाया। उन्होंने कहा कि पर्चा तो बहाना है, असल में तुम सब को सनातनी बनाना है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब शरीर दूसरा खून स्वीकार नहीं कर सकता, तो हम दूसरे मजहब को क्यों स्वीकार करें। यह देश बाबर का नहीं, रघुवर का है। सनातन के संतों को छोड़कर किसी की क्षमता नहीं है कि बागेश्वर धाम का सामना कर सके। दुनिया की कोई भी शक्ति हनुमानजी के सामने टिक नहीं सकती। उन्होंने आगे कहा कि देवभूमि में कण-कण में भगवान का वास है। सौभाग्य है कि आप लोगों को देवभूमि में जन्म मिला। अब हर घर से एक बच्चा सनातन का कफन बांधकर निकलेगा। उन्होंने कहा कि अबकी बार कम समय मिला है। देहरादून में जल्द ही पांच दिन की कथा करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *