Uttarakhand News: पहाड़ों पर गुलदार का आतंक थम नहीं रहा है। पौड़ी जिले के श्रीनगर में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। यहां गुलदार ने बाइक सवार दो लोगों पर हमला कर (Leopard attacked on Bike Rider) दिया। दोनों युवक घायल हो गए। वहीं घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दो युवक रविवार देर शाम करीब 7 बजे बाइक पर सवार होकर जसकोट गांव से कीर्तिनगर जा रहे थे। तभी सांपला बैंड के पास पहले से घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जिससे दोनों लोग बाइक समेत सड़क पर गिर गए। जिसमें दोनों के शरीर पर गहरे घाव हो गए। गनीमत रही कि हमले में दोनों की जान बच गई।

युवकों के नाम अरविंद सिंह रावत (उम्र 35 वर्ष) निवासी न्यू डांग और अजय रावत (उम्र 34 वर्ष) निवासी उफल्डा बताया जा रहा है। वहीं, दोनों लोगों ने अस्पताल पहुंचकर मरहम पट्टी कराई। फिलहाल, दोनों खतरे से बाहर हैं, लेकिन घटना के बाद काफी खौफजदा हैं। स्थानीय लोगों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPDATE NEWS