Dehradun News: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में दून पुलिस भी मुस्तैद हो गई है।आम जनता को फजीहत से बचाने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इतना ही नहीं अगर कोई अपना वाहन पार्किंग स्थल में खड़ा न करके सड़क पर खड़ा करेगा तो उनका ड्रोन के माध्यम से चालान किया जाएगा। पुलिस ने जनता से से अनुरोध किया है कि वर्तमान में त्यौहारी सीजन / स्मार्ट सिटी द्वारा गतिमान कार्यों के दृष्टिगत अपने गन्तब्य स्थान तक पहुँचने तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये व्यस्त मार्गों के प्रयोग से बचते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें । साथ ही यह भी अपेक्षा की जाती है कि निजी वाहनों के प्रयोग से बचते हुएव्यवसायिक वाहनों का प्रयोग करें। यथासम्भव चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचते हुए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें, साथ ही अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें।

पार्किंग स्थल

– सुभाष रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग
1. पवेलियन ग्राउण्ड ।
2. सेन्ट जोसेफ स्कूल, सुभाष रोड पर वन- साईड एन्गुलर पार्किंग
3. मंग्ला देवी स्कूल पार्किंग
4. आई.आर.डी.टी. ऑडिटोरियम पार्किंग
5. लार्ड वैंकटेश पार्किंग
 धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिये पार्किंग
1. रेसकोर्स रोड वन साईड पार्किंग ।
2. बन्नू स्कूल ।
चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग
1. जनपथ मार्केट बिन्दाल ।
सहारनपुर रोड, प्रिन्स चौक, गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग ।
1. डीएम ऑफिस
2. एसएसपी ऑफिस
3. रेंज ऑफिस
4. एसपी ट्रैफिक ऑफिस
5. नगर निगम कार्यालय ।
6. राजीव गांधी शापिंग कॉम्पलेक्स ।
7. पुराना बस अड्डा पार्किंग ।
8. यातायात कार्यालय के सामने पार्किंग ।
9. रेंजर्स ग्राउण्ड पार्किंग

 राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग

1. एम0डी0डी0ए0 पार्किंग घण्टाघर ।
2. पवेलियन ग्राउण्ड
3. हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य बायीं ओर पार्किंग
4. दर्शनलाल चौक से लैन्सडाउन चौक तक बांयी ओर पार्किंग ।
5. परेड ग्राउण्ड के चारो ओर प्रयोग न होने वाले स्थानों पर पार्किंग ।
6. हिमालयन आर्म्स से तहसील चौक के तक बांयी ओर पार्किंग
( दीनदयाल पार्क के सामने)।
7. घण्टाघर के बांयी ओर ( पटेल पार्क के सामने ) पार्किंग ।
8. गाँधी पार्क के सामने पार्किंग ।
9. बफेट से आगे पार्किंग ।
10. एस्लेहॉल मार्केट पार्किंग ।
11. राधा मोहन मन्दिर से बीकानेर तक वन-साईड पार्किंग ।
12. पोस्टऑफिस कार्यालय
13. श्री निवास वैंडिग प्वाइंट

स्पेशल यूनिट

1 – घुड़सवार पुलिस – घोड़ो के माध्यम से भीड़भाड़ वाले एरिया में गस्त ।
2. सीपीयू यूनिट – माईक का प्रयोग,यातायात व्यवस्था ।
3. स्मार्ट सिटी – कैमरो के माध्यम से यातायात नियंत्रण।
4. ड्रोन– ड्रोन के माध्यम से नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनो पर कार्यवाही तथा यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करना ।
5. क्रेन यूनिट – नो-पार्किंग में खड़े वाहनो पर टोईंग की कार्यवाही ।
6. PAS (Public Announcement System) यूनिट– मुख्य प्वाइंट,पुलिस वाहन,स्मार्ट सिटी PAS,किराये के वाहन ।
7. पार्किंग यूनिट – वाहनो को निर्धारित पार्किग स्थलो पर पार्क करवाना ।

मुख्य प्रेशर प्वाइंट

यातायात नियंत्रण जोन (Zones)
1. घंटाघर
2. धर्मपुर
3. दिलाराम
4. सहारनपुर चौक
5. चकराता रोड
6. लालपुल/निंरजनपुर मंडी
7. जीएमएस रोड़
8. सर्वे चौक
9. पार्किंग जोन

डायवर्ट प्वाईंट

  • यातायात का दबाव अत्यधिक होने की स्थिति में निम्नलिखित स्थानों से यातायात डायवर्ट किया जायेगा–
  • पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमण्डी आदि स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा। केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेगें।
  • सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने पर रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
  • घण्टाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति मे राजपुर रोड़ की ओर से आने वाले यातायात को ओरिएन्ट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं दर्शनलाल से
  • घण्टाघर की ओर आने वाले यातायात को लैन्सडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
  • धर्मपुर चौक पर यातायात के दबाव की स्थिति में माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

बैरियर प्वाईंट
1. राजा रोड ।
2. दर्शनीगेट सहारनपुर चौक के सामने ।
3. सहारनपुर चौक कांवली की ओर ।
4. तहसील चौक से अन्दर तहसील के पास ।
5. बुद्धा चौक ।
6. दर्शनलाल चौक ।
7. घण्टाघर ।
8. ओरिएण्ट चौक ।
9. सर्वे चौक ।

धनतेरस / दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत विक्रमों का रूट निम्नवत रहेगा
( यातायात का दबाव होने की स्थिति में )

  • राजपुर रोड से ओरिएन्ट चौक तक आने वाले01 नम्बर विक्रम वाहनों को ओरिएन्ट चौक की ओर न भेजते हुए ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड, बेनी बाजार होते हुए वापस राजपुर की ओर भेजे जायेगें।
  • रायपुर रोड से दर्शनलाल चौक तक आने वाले 02 नम्बर विक्रम वाहनों को दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए सर्वे चौक से वापस रायपुर की ओर भेजे जायेगें।
  • 03 नम्बर विक्रम रिचीरिच तिराहे से आई0जी0 कट, दून चौक, एम0के0पी0 चौक से होते हुये वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे ।
  •  05, 08 नम्बर विक्रम तहसील चौक तक आ सकेगें एवं यहीं से वापस जायेंगे ।

नोट –1.यातायात के सामान्य रहने की स्थिति में विक्रम अपने निर्धारित गन्तव्य स्थलों तक जायेंगे ।
2.आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित वाहनों को रोका / डायवर्ट नहीं किया जायेगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *