38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले उत्तराखंड को बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड को मेडल दिलाने की सबसे बड़ी संभावना, रेस वॉक इवेंट को नेशनल गेम्स से हटा दिया गया है। उत्तराखंड के लिए इसे बडा झटका माना जा रहा है क्योंकि रेस वॉक में ही उत्तराखंड के सूरज पंवार और परमजीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग कियाथा। सूरज पंवार ने 37वें राष्ट्रीय खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले गुजरात में हुए नेशनल गेम्स में इसी वॉक में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी सूरज कुमार, मानसी नेगी और रेशमा ने मेडल जीते थे।
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए होने वाले एथलेटिक्स इवेंट में रेस वॉक इवेंट को रद्द कर दिया गया है। उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने तकनीकी खामियों का हवाला देते हुए रेस वॉक को 38वें राष्ट्रीय खेलों से बाहर रखा है। फेडरेशन द्वारा जारी किए गए सरकुलेशन में रेस वॉक इवेंट रद्द करने की वजह टॉप एथलीट का इंटरेस्ट कम होना बताया गया है। उन्होंने कहा कि रेस वॉक कैंसिल हो जाने से निश्चित तौर से उत्तराखंड को नेशनल गेम्स में बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि इस खेल में उत्तराखंड का पोटेंशियल काफी ज्यादा है।
बता दें कि उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन ने सूरज पंवार, सचिन, मानसी नेगी, पायल और शालिनी का नेशनल गेम्स की टीम में चयन किया था। ये सभी खिलाड़ी मेडल जीतने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच वॉक रेस के बाहर होने की खबर ने सभी खेल प्रेमियों का दिल तोड़ दिया। रेसवॉक में उत्तराखंड को मेडल जीतने की प्रबल संभावनाएं थी। नेशनल चैंपियन और ओलंपियन सूरज पंवार के अलावा मानसी नेगी और पायल से भी मेडल जीतने की संभावनाएं थी। फेडरेशन के फैसले से मानसी औऱ सूरज पंवार का घर में मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया है।