उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। बड़े हादसे की खबर टिहरी जिले से आ रही है। यहां देवप्रयाग क्षेत्र में भागीरथी पुल के पास दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में जहां वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं वहीं दोनों वाहनों में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका उपचार चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसा आज (गुरुवार) दोहपर की देवप्रयाग क्षेत्र में भागीरथी पुल के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर से चली टाटा सूमो ऋषिकेश से जा रही थी, तभी बीच रास्ते में उसकी सामने से आ रही तेज रफ्तार आई10 कार से जोरदार भिड़ंत हो गई है। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे कार सवार लोगों को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें सीएसची देवप्रयाग में भर्ती कराया गया है। घायलों के नाम आसीस निवासी कीर्तिनगर, मनवीर सिंह रावत रुद्रप्रयाग और माहेश्वरी देवी निवासी रुद्रप्रयाग है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPDATE NEWS