विधायक महेंद्र सिंह भाटी की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे डीपी यादव को हाईकोर्ट नैनीताल से बड़ी राहत मिली है। महेंद्र सिंह भाटी हत्याकांड में आजीवन की सजा काट रहे डीपी यादव को हाईकोर्ट नैनीताल ने बरी कर दिया है। सीबीआई कोर्ट ने डीपी यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। डीपी यादव इस समय देहरादून जेल में सजा काट रहे थे। जो स्वास्थ्य खराब होने के चलते इस समय पैरोल पर चल रहे थे, आज हाई कोर्ट नैनीताल में इस मामले में फैसला सुनाते हुए डीपी यादव को बरी कर दिया है उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक रहे है डीपी यादव।
13 सितंबर 1992 में दादरी के विधायक महेंद्र सिंह भाटी की गोलियां बरसा कर निर्मम हत्या कर दी गई थी, हत्या का आरोप लगा था यूपी के बाहुबली विधायक डीपी यादव पर, महेंद्र सिंह भाटी डीपी यादव के राजनीतिक गुरु थे, मामला सीबीआई कोर्ट में चला और डीपी यादव को सीबीआई कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, महेंद्र सिंह भाटी हत्याकांड में कई लोगों को आरोपी बनाया गया था जिसमें से अधिकतर की मृत्यु हो गई है, इस समय डीपी यादव सहित चार आरोपी इस मामले में सजा काट रहे थे, डीपी यादव को आज नैनीताल हाई कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है जबकि अन्य 03 आरोपियों पर अभी फैसला आना बाकी है।