कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, मालसी में नए पुल निर्माण की DPR तैयार करने के निर्देश

देहरादून, 30 जून। राज्य में भारी बारिश से उत्पन्न हालातों के बीच कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट क्षेत्र के बनिया बाजार, बीरपुर, विवेक विहार (जाखन) समेत मसूरी मुख्य मार्ग पर मालसी पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं।

स्थानीय निवासियों को दी त्वरित राहत

बनिया बाजार और बीरपुर के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि हर वर्ष बरसात में नाले का पानी घरों में घुस जाता है, जिससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर मंत्री ने सेना स्टेशन मुख्यालय और छावनी परिषद को निर्देश दिए कि बरसाती पानी की समुचित निकासी हेतु योजना बनाकर शीघ्र क्रियान्वयन करें।

मंत्री जोशी ने मौके पर प्रभावित परिवारों को तात्कालिक सहायता के चेक भी वितरित किए। रेखा भण्डारी, वीर बहादुर गुरुंग, कुसुम वर्मा, मोहिनी शाही, गुम बहादुर गुरुंग, रितिका कनोजिया, अतुल कुमार मिश्रा, दल बहादुर क्षेत्री और पूजा शर्मा को ₹5000-₹5000 की तत्काल राहत राशि प्रदान की गई। साथ ही मंत्री ने निजी सहयोग से इन परिवारों को तिरपाल भी वितरित किए।

विवेक विहार में पुश्ता क्षतिग्रस्त, तत्काल मरम्मत के निर्देश

दून विहार वार्ड के विवेक विहार क्षेत्र में तेज बारिश के चलते पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया था। मंत्री जोशी ने नगर निगम और तहसील प्रशासन को नाले की सफाई और पुश्ते के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभावित परिवारों किशन थापा और अशरफ अली को ₹11500-₹11500 की सहायता राशि प्रदान की गई।

मालसी पुल का भी किया निरीक्षण, नए पुल के लिए DPR के निर्देश

निरीक्षण के क्रम में मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी रोड पर स्थित मालसी पुल का भी जायजा लिया, जो एक ओर से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए लोनिवि के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि यह मार्ग देहरादून-मसूरी संपर्क का प्रमुख मार्ग है, अतः नए पुल के निर्माण हेतु शीघ्र DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाए और निर्माण कार्य में कोई देरी न हो।

सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ – गणेश जोशी

मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है। राज्य सरकार आपदा की स्थिति में त्वरित राहत और दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री स्वयं हर क्षेत्र की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करने और समय रहते राहत-बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

By admin

UPDATE NEWS