यों तो गढ़वाल लोक सभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी की जीत तय हो चुकी है, पर इससे भी सनसनीखेज बात लोक सभा के चुनाव के बाद देखने को मिल सकती है।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा में शामिल होंगे।
वैसे तो गणेश गोदियाल चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल होने वाले थे, परंतु मनीष खंडूरी ने उनका सारा चुनावी गणित बिगाड़ दिया।
कांग्रेस पहले मनीष खंडूरी को गढ़वाल सीट से टिकट देने वाली थी, पर खंडूरी ने चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो गए।
मनीष खंडूरी के पिता जनरल भुवन चन्द्र खंडूरी भाजपा के बड़े नेता हैं और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं। उनकी बहन ऋतु खंडूरी कोटद्वार से विधायक हैं और अभी विधानसभा की स्पीकर हैं।
मनीष खंडूरी पिछला लोक सभा चुनाव कांग्रेस से लड़ कर हार चुके हैं और वे अपने को कांग्रेस में बहुत असहज महसूस कर रहे थे इसलिए लोक सभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भाजपा ज्वाइन की
फलस्वरूप कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को मजबूरी में गढ़वाल सीट से टिकट दिया
। बताते चलें कि गणेश गोदियाल ने चुनाव से पहले ही लड़ने से साफ मना कर दिया था
गणेश गोदियाल की करारी हार निश्चित है। अब जबकि उनके राजनीतिक भविष्य पर सवालिया निशान लग चुका है, चर्चा है कि लोक सभा चुनाव के ठीक बाद वो भी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।
गोदियाल की अभी तक जॉइनिंग हो चुकी होती और वह अभी भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे होते। अपने संपर्कों के माध्यम से उनकी भाजपा संगठन से बातचीत भी चली थी, किंतु एन मौके पर मनीष खंडूरी के पार्टी छोड़ने के बाद उनका अभियान गड़बड़ा गया और उन्हें प्रत्याशी बनना पड़ा।