इस साल में कुछ ही दिन बचे है। नए साल के साथ ही लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। ऐसे में निर्वाचन आयोग भी तैयारियों में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। जिसके तहत अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को होगा। पहले 5 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होना था।
मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में अंतिम प्रकाशन की तिथि का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी 2024 तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण, 17 जनवरी तक मापदंडों की जाँच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति ली जायेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया जायेगा।बताया जा रहा है कि मतदाता सूची में पहले दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2023 थी और मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 05 जनवरी 2024 निर्धारित थी। जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।