उत्तराखंडः सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त कोचिंग के लिए ऐसे करें आवेदन…

0
141

उत्तराखंड में युवाओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये कोचिंग के आवेदन श्रीदेव सुमन विवि ने शुरू किए है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आप 30 सितंबर तक आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार श्रीदेव सुमन विवि ने 39 होनहार छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर की वेबसाइट https://sdsuvrishikesh.ac.in/ पर आवेदन का लिंक दिया गया है, जिसके लिए 150 रुपये शुल्क देना होगा। स्नातक पास या अंतिम वर्ष के छात्र 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि तहत अभ्यर्थी का चयन आठ अक्तूबर को चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। मानक पाठ्य सामग्री, प्रतियोगितात्मक वातावरण, वरिष्ठ नौकरशाहों के व्याख्यान, स्मार्ट कक्षाएं होंगी। छात्राओं को कोचिंग में वरीयता दी जाएगी। कोचिंग के लिए अनुभवी प्राध्यापकों का मार्गदर्शन मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here