फिल्मी दुनिया में बनाएं करियर, जमकर बरसेगा पैसा, लेकिन एंट्री से पहले करें ये काम

0
441

हर दिन बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों में भरकर मुंबई की राह पकड़ते हैं. वहां स्टूडियो व फिल्म सिटी के बाहर कतारों में खड़े होकर ऑडिशन का इंतजार करते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के इच्छुक कई लोग ईमेल व सोशल मीडिया के जरिए भी कास्टिंग डायरेक्टर के साथ अपना पोर्टफोलियो शेयर करते हैं. लेकिन इनमें से कुछ को ही किसी फिल्म का ऑफर मिल पाता है. अगर आप बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं तो फिल्म के लिए अप्रोच करने से पहले ये काम जरूर कर लें

बॉलीवु़ड की चकाचौंध भरी ग्लैमरस दुनिया हर किसी को आकर्षित करती है. . हर साल लाखों लोग फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए महानगरी का रुख करते हैं. इनमें बच्चे, युवा, महिलाएं, पुरुष, अधेड़ उम्र के लोग, सभी शामिल होते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही बड़े पर्दे पर नजर आते हैं. अगर आप फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको अपनी पर्सनालिटी पर काम करने के साथ ही धैर्य भी रखना होगा

पोर्टफोलियो एक तरह का प्रोफेशनल एल्बम होता है. आमतौर पर एक्टर्स और मॉडल्स किसी स्टूडियो में जाकर प्रोफेशनल फोटोग्राफर से कुछ खास फोटोज क्लिक करवाते हैं. इसी को पोर्टफोलियो कहते हैं. इसमें 5 हजार रुपये से लेकर लाखों तक का खर्च आ सकता है. पोर्टफोलियो में कई गेटअप में फोटोज होती हैं. इन्हें विभिन्न कास्टिंग डायरेक्टर व प्रोडक्शन हाउस में भेजा जाता है.

फिल्म सेट पर जाने से पहले उसकी बारीकियां समझना जरूरी है. बेहतर रहेगा कि बॉलीवुड का हिस्सा बनने से पहले आप फिजिकल और प्रैक्टिकल, दोनों तरह की ट्रेनिंग हासिल कर लें. फिजिकल ट्रेनिंग के लिए जिम जा सकते हैं या योग कर सकते हैं. वहीं, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए कोई एक्टिंग संस्थान जॉइन करना एक बेहतर विकल्प साबित होगा. वहां अभिनय से लेकर कैमरा तक की बारीकियां सीखने को मिलेंगी. इसमें 20 हजार से लेकर 40 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है

अब स्टैटिक फोटोज का जमाना नहीं है. आप किसी कास्टिंग डायरेक्टर, फिल्म डायरेक्टर या फिल्म प्रोड्यूसर के नोटिस में आना चाहते हैं तो खुद को टेक्नोलॉजी और ट्रेंड्स के साथ अपडेटेड रखें. इन दिनों शोरील या डेमो रील काफी चलन में हैं. ये 3-5 मिनट के शॉर्ट वीडियो होते हैं (Trending Videos). इनके जरिए आपकी एक्टिंग कैपेबिलिटी को परखा जाता है. 3-5 मिनट के इस वीडियो में कई तरह के इमोशंस को रिफ्लेक्ट करने की कोशिश करें.

कम ही लोगों को पहली मूवी में मेन एक्टर या एक्ट्रेस का रोल मिल पाता है. कुछ बेहद टैलेंटेड लोगों को भी लंबा संघर्ष करना पड़ जाता है. अगर आप इंडस्ट्री में बिल्कुल नए हैं और साइड रोल से शुरुआत कर रहे हैं तो आर्टिस्ट कार्ड बनवा लें. इसके कई फायदे होते हैं. अगर आपने कुछ दिनों तक किसी टीवी शो में काम किया है और प्रोडक्शन हाउस से सैलरी न मिली हो तो CINTAA जैसे संस्थान में शिकायत कर सकते हैं. इसमें 1000 से 12000 रुपये तक का खर्च आएगा.

अगर आपने बॉलीवुड फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ देखी होगी तो कार्तिक आर्यन का मोनोलॉग भी जरूर याद होगा (Kartik Aaryan Monologue). जब किसी फिल्म, नाटक या टीवी शो में कोई एक एक्टर लंबा डायलॉग बोलता है तो उसे मोनोलॉग कहते हैं. किसी भी ऑडिशन में अक्सर मोनोलॉग ही बुलवाए जाते हैं. अपनी उम्र, पर्सनालिटी और टैलेंट को ध्यान में रखकर अपना मोनोलॉग तैयार कर लें.

बॉलीवुड में कास्टिंग डायरेक्टर्स होते हैं, जो किसी फिल्म के लिए बेस्ट पात्रों का चयन करते हैं. बॉलीवुड में एंट्री से पहले कास्टिंग डायरेक्टर से ईमेल, फोन, सोशल मीडिया आदि पर कॉन्टैक्ट बनाना शुरू कर दें. इससे आपको कास्टिंग अपडेट्स मिलते रहेंगे. बिना इनके भी आप बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हैं लेकिन आपका संघर्ष बढ़ जाएगा और समय भी ज्यादा लगेगा. प्रतिष्ठित कास्टिंग डायरेक्टर या एजेंसी से ही संपर्क करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here