बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए ये नेता…

0
13

उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव से पहले राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस नेता रंजीत दास ने बीजेपी का दामन थामा है जिससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

उत्तराखंड में दलबदल की राजनीति जारी है बागेश्वर उपचुनाव में भी दलबदल की राजनीति देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि देहरादून में बीजेपी मुख्यालय में कांग्रेस के रंजीत दास ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

बता दें की कांग्रेस के लिए ये बड़ा झटका इसलिए है क्योंकि रंजीत दास 2022 में कांग्रेस के टिकट पर बागेश्वर सीट से चुनाव लड़े थे। चंदन रामदास ने उन्हें 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था और अब रंजीत दास कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जिससे पार्टी को बड़ा झटका लगा है तो वहीं बीजेपी को मजबूती मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here