टिहरी की शिक्षिका की आत्महत्या मामले में प्रधानाचार्य गिरफ्तार…

0
13

Tehri News: उत्तराखंड के टिहरी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बोराड़ी की शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।  मामले में पुलिस ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य पर शिक्षिका को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 1 अक्टूबर को नई टिहरी निवासी महिला शिक्षिका विमला गुसाईं की आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके विद्यालय की प्रधानाचार्य शिक्षिका अर्चना उनियाल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मोलधार नई टिहरी निवासी विमला गुसाई ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। और सुसाइड नोट में अपने विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत अर्चना उनियाल पर मानसिक रूप से उत्पीड़न और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षिका अर्चना उनियाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here