उत्तराखंडः यहां तहसील में रंगे हाथ रिश्वत लेता अधिकारी गिरफ्तार, मचा हड़कंप…

0
10

उत्तराखंड में धामी सरकार जीरो टोलरेंस की बाते कर रही है। इसी कड़ी में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। विजिलेंस टीम ने अल्मोड़ा में बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि टीम ने आज अल्मोड़ा तहसील के सल्ट में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बुधवार को विजिलेंस की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस प्रहलाद मीणा के निर्देश पर अल्मोड़ा जनपद की सल्ट तहसील में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम ने तहसील के एक रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है ।

रिपोर्टस की माने तो विजिलेंस की टीम हिरासत में लिए गए आरोपी रजिस्ट्रार कानूनगो को आपने साथ हल्द्वानी ले जाने की तैयारी कर रही है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि ये कानूनगो के रिश्वत लेने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी विजिलेंस ने हल्द्वानी में रजिस्टार कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here