प्राइमरी स्कूल के शौचालय की गिरी छत, तीसरी के छात्र की मौत, मां बेसुध…

0
18

Uttarakhand News: उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत बयां करता दर्दनाक हादसा सामने आया है। चंपावत में एक प्राइमरी स्कूल के शौचालय की छत गिरने से एक विद्यार्थी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए है। हादसे की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं बच्चों के परिजन दौड़े-दौड़े स्कूल पहुंचे है। स्कूल में हुए इस हादसे से अन्य बच्चे भी डरे सहमे हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंपावत में गुरुवार सुबह पाटी मोनकांडा प्राइमरी विद्यालय की बाथरूम की छत गिर गई। हादसे में कक्षा तीसरी के आठ वर्षीय छात्र चंदन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि सोनी, रिंकू, और छात्रा शगुन इस हादसे में घायल हो गई हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में स्कूल पहुंचे। हादसे की खबर सुनकर स्कूल पहुंचे अभिभावकों में गुस्सा है।

बताया जा रहा है कि अपनी बच्ची का शव देख मृतका हेमा की मां बेसुध हो गई। वह एक टक लगाकर अपनी मासूम बच्ची की लाश देखती रही। वहीं घायल बच्चों के परिजन अपने बच्चों की सलामती मांग रही है। अपनी आंखों के सामने अपने बच्चों का ऐसा हाल देख अभिभावकों का गुस्सा थम नहीं रहा है। वहीं डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here