ट्रांसफरः उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी, अब यहां हुए बंपर तबादले, देखें लिस्ट…

0
32

देहरादूनः उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। पुलिस विभाग से लगातार तबादलों की खबर आ रही है। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिए है। जिसकी सूची जारी कर दी गई है। साथ ही आदेश दिए गए है कि कर्मी तत्काल प्रभाव से अपने नामों के सम्मुख अंकित स्थान पर पदभार ग्रहण कर लें। देखें किसे मिली कहां तैनाती..

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सतीश शर्मा थानाध्यक्ष बेतालघाट से एफ0एफ0यू0 हल्द्वानी भेजे गए है।  उप निरीक्षक मनोज सिंह नयाल को प्रभारी चौकी गर्जिया से थानाध्यक्ष बेतालघाट भेजा गया है। उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट को प्रभारी चौकी कोटाबाग से प्रभारी चौकी बेलपडाव भेजा गया है। उपनिरीक्षक संजय बृजलाल प्रभारी चौकी बेलपडाव से प्रभारी चौकी गर्जिया, उप निरीक्षक फिरोज आलम प्रभारी चौकी खताडी रामनगर से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, उप निरीक्षक दीपक कुमार बिष्ट थाना लालकुआं से चौकी बेलपडाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी बेलपड़ाव से प्रभारी चौकी कोटाबाग, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ, उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी राजपुरा, उप निरीक्षक भोपाल रामपौरी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से प्रभारी चौकी मालधनचौड़, उप निरीक्षक महेंद्र राज सिंह थाना भीमताल से प्रभारी चौकी लामाचौड़, उपनिरीक्षक संजीत कुमार राठौर साइबर सेल हल्द्वानी/ थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर, उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर से थाना भीमताल भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी हल्दुचौड
से प्रभारी चौकी मंडी, उप निरीक्षक विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी हीरानगर, उपनिरीक्षक कृपाल सिंह थाना रामनगर से प्रभारी चौकी हल्दूचौड, जबकि उप निरीक्षक हरीश पुरी फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी सलडी भीमताल, उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी चौकी सलडी भीमताल से फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू,  उप निरीक्षक वि0 श्रेणी त्रिभुवन सिंह चौकी छोई रामनगर से थाना लाल कुआं, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार थाना रामनगर से चौकी छोई रामनगर, उ0 निरीक्षक धाम सिंह पांगती सम्बद्व थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी मंगोली,  उ0 निरीक्षक पंकज जोशी पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here