उत्तराखंड कांग्रेस ने विधानमंडल ने तय किया नेता प्रतिपक्ष का नाम, इस नाम पर लगी मुहर

0
14

देहरादूनः उत्तराखंड में कल से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। कांग्रेस ने आज देहरादून कांग्रेस भवन में विधानमंडल की बैठक की है। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विधायको चकराता से विधायक प्रीतम सिंह के नाम पर विधायकों ने सहमति जता दी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक हुई। जिसमें बैठक में 19 में से 14  नव निर्वाचित विधायक कांग्रेस भवन पहुंचे। बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में विधायको में से नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल किया गया है। चकराता से विधायक प्रीतम सिंह के नाम पर मुहर लगा दी गई है। साथ ही सभी विधायको ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया है।

बैठक के बारें में जानकारी देते हुए देवेंद्र यादव ने कहा है कि सत्र के शुभारंभ से पहले नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के पंचम विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च को आहूत हो रहा है। जिस के दृष्टिगत जहां एक और कार्य मंत्रणा की समिति में कल का एजेंडा तय कर लिया गया है। साथ ही कांग्रेस विधायक मंडल दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर गहन मंथन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here